रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना का 10 हजार रूपयें का इनामी आरोपी गिरफ्तार सायबर सेल नीमच एवं पुलिस थाना जीरन की संयुक्त कार्यवाही

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 20-07-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच - पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव एवं सायबर सेल प्रभारी प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में सायबर सेल एवं पुलिस थाना जीरन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109,333,324(4),3(5) बीएनएस में 10 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 03.07.2025 को फरियादी दशरथ सिंह पिता बापुसिंह सौधिंया निवासी केरी द्वारा थाना जीरन उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.07.2025 को रात्रि 12ः30 बजे मुखबिरी की रंजीश की शंका को लेकर सुनील मीणा पिता कारूलाल मीणा एवं उसके भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा पिता कारूलाल मीणा, घनश्याम पिता कारूलाल मीणा व उसके साथी के साथ आया व मेरे घर के सामने आकर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की, मै दौड़कर अपने घर में घुसा तो सुनील के साथी ने गाड़ी उलटी दिशा मे तेज चलाकर मेरे घर के गेट पर टक्कर मार दी जिससे मेरे घर का गेट टुट गया, इसके बाद सुनील ओर उसका भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा दोनो मेरे घर के अंदर घुस आये, दोनो के हाथ में कट्टे थे दोनो मिलकर मेरे व मेरे परिवार के लोगो पर हत्या करने के ईरादे से कट्टो से फायरिंग करने लगे। रिपोर्ट पर से थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 198/2025 धारा 109,333,324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल नीमच एवं पुलिस थाना जीरन की टीम बनाई जाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये साथ ही प्रकरण में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपयें का ईनाम उद्घोषित किया गया।* उक्त अपराध में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दिनांक 19.07.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी घनश्याम उर्फ भुरा पिता कारूलाल मीणा निवासी गमेरपुरा का उसके घर पर छुपा हुआ है यदि तत्काल दबीश दी जाये तो घनश्याम उर्फ भुरा मीणा को पकडने में सफलता मिल सकती है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी घनश्याम मीणा के घर ग्राम गमेरपुरा में दबिश देते आरोपी की तलाश करते घर नही मिलने पर मुखबिर से चर्चा करते बताया गया कि आरोपी घनश्याम उर्फ भुरा मीणा अपने ससुराल ग्राम सज्जनपुरा में उसके ससुर मदन मीणा (भोपा) के देव स्थान पर है जहॉ उसकी पत्नि कविता रहती है, जो मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम सज्जनपुरा में मदन मीणा के देव स्थान पर दबिश देते एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा कर खेतों से पकडा जाकर नाम पता पुछते उसने अपना नाम घनश्याम उर्फ भुरा पिता कारूलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी गावं गमेरपुरा हा.मु. ग्राम सज्जनपुरा पंचायत अमावली थाना छोटी सादडी का रहने वाला बताया। प्रकरण में आरोपी घनश्याम उर्फ भुरा पिता कारूलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी ग्राम गमेरपुरा को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर 07 दिवस का पुलिस रिमांड लिया जाकर ग्राम केरी में हुई फायरिंग की घटना एवं घटना में प्रयुक्त हथियारों तथा फरार अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पूछताछ जारी हैं, *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* - आरोपी घनश्याम उर्फ भुरा पिता कारूलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी ग्राम गमेरपुरा हा.मु. ग्राम सज्जनपुरा पंचायत अमावली थाना छोटी सादडी *जप्त मश्रुका*- एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 03 जिन्दा कारतूस *आरोपी का आपराधिक रिकार्ड*- आरोपी घनश्याम उर्फ भुरा पिता कारूलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी ग्राम गमेरपुरा हा.मु. ग्राम सज्जनपुरा पंचायत अमावली थाना छोटी सादडी के विरूद्व नारकोटिक्स विंग मंदसौर पर अपराध क्रमांक 02/21 धारा 8/18, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट (उद्घोषित ईनाम रूपयें 2,000/-) एवं पुलिस थाना छोटी सादड़ी राजस्थान पर अपराध क्रमांक 93/23 धारा 8/15, 18 एनडीपीएस एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 307, 353, 420, 469, 471, 34 भादवी का प्रकरण पूर्व से पंजीबद्व होकर दोनो प्रकरणों में आरोपी फरार था। *सराहनीय कार्य*- उक्त सराहनीय कार्य में उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि कप्तान सिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. सौरभ सिंह, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. कुलदीप सिंह, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. चालक बाबुलाल माली का सराहनीय योगदान रहा।
Share On Social Media