मोटर साईकिल पर 11 किलो डोडाचूरा ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार।
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 30-07-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
चित्तौड़गढ़, 30 जुलाई। बिजयपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 11 किलो 460 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध परीवहन के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत व जाब्ता एएसआई जयसिंह, कानि. रणजीत सिंह, जोगेन्द्र, रामस्वरूप व भागीरथ द्वारा मंगलवार को बिजयपुर थाना क्षेत्र में सेमलिया से माणकपुरा जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान दो व्यक्ति एमपी की तरफ से अवैध डोडाचुरा मोटरसाईकिल पर लेकर आते हुये आये जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा पिछा कर पकड़ कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चैक किया गया तो एक कैरी बैग मे 11 किलो 460 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। उक्त मोटर साईकिल व डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी एमपी के नीमच जिले के जावद थानांतर्गत खेर खेड़ा निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल पुत्र रोडूमल बंजारा व चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थानांतर्गत महेसरा निवासी 25 वर्षीय कैलाश पुत्र शंकर लाल हजूरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
