रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

आरोग्य भारती का विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सी पी आर प्रशिक्षण

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 30-07-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

अठाना। सांदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना में आरोग्य भारती जिला नीमच का विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम, सी पी आर प्रशिक्षण एवं औषधीय पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष आरोग्य भारती नीमच नगर अध्यक्ष श्री पारस जैन एवं सचिव श्री संदीप खाबिया तथा संस्था प्राचार्य श्री मुकेश जोशी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर हुआ। मुख्य वक्ता श्री पारस जैन ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। स्वस्थ जीवन शैली दिनचर्या , व्यायाम का महत्व , आहार के नियम, विरुद्ध आहार की जानकारी , व्यसन से दूरी , तनावरहित जीवन, पारिवारिक संस्कार, नागरिक अनुशासन , मोबाइल एवं इन्टरनेट का सदुपयोग आदि पर विस्तृत विवेचना की। विशिष्ट वक्ता श्री संदीप खबिया ने सी पी आर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) पर प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि हृदय गति या सांस रुकने जैसी आपातकालीन परिस्थिति में किस प्रकार सी पी आर तकनीक से तुरंत सहायता देकर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान विद्यार्थियों को मैनिक्विन मॉडल पर तकनीक का लाइव डेमो दिखाया गया और उनका अभ्यास भी करवाया । कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे मनोयोग और उत्साह से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त अवसर पर प्राचार्य श्री जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी जाग्रत करते हैं। आरोग्य भारती के नीमच कार्यवाहक अध्यक्ष श्री पारस जी नागौरी ने गीत गायन द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन व्यावसायिक प्रशिक्षक श्रीमती रुचिका महावर ने किया एवं आभार श्री राजेश सोनी ने माना। तत्पश्चात सभी ने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण किया जिसमें अमलतास ,पीपल, सहजन, करंज , मीठा नीम, बहेड़ा आदि औषधीय पौधों का वृहद संख्या में रोपण किया। उक्त अवसर पर प्राचार्य श्री मुकेश जोशी, श्रीमती नीला व्यास, श्रीमती सुनिता जोशी, सुश्री गरिमा जोशी व्यावसायिक प्रशिक्षक सहित समस्त स्टॉफ, विद्यार्थियों , आरोग्य भारती तथा जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के सदस्यों की पौधारोपण में सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आरोग्य भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष डॉ. विष्णुसेन जी कछावा, सहसचिव डॉ आशीष जी जोशी, नीमच जिला अध्यक्ष श्री अजय जी भटनागर एवं सचिव प्रो. आशीष कुमार सोनी ने हर्ष व्यक्त किया।
Share On Social Media