ढाबे से फैला रहा था नशे का कारोबार, एक गिरफ्तार:CBN की कार्रवाई, भारी मात्रा में अफीम-डोडाचूरा और नकदी जब्त
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 01-08-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
उदयपुर जिले के भींडर क्षेत्र के एक गांव में नशे का बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। यह कार्रवाई केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) कोटा की टीम ने की। इस टीम में चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स के पहले और तीसरे डिवीजन के अधिकारी भी शामिल थे। टीम ने गांव विजय मगरी के एक घर पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में अफीम, डोडाचूरा और लाखों रुपए नकद बरामद किए।
CBN कोटा को जानकारी मिली थी कि विजय मगरी गांव में एक व्यक्ति अपने घर में नशीले पदार्थ छिपाकर रखता है और वह अपने ढाबे पर ट्रक चालकों को यह अफीम और डोडाचूरा बेचता है। जैसे ही यह सूचना मिली, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। देर रात CBN कोटा की टीम रवाना हुई और चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग की फर्स्ट और थर्ड डिवीजन के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव विजय मगरी पहुंचे।
बुधवार रात गांव के जिस घर की सूचना थी, वहां छापा मारा गया। तलाशी के दौरान घर के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखे गए नशे के सामान बरामद किए गए। कुल 14 किलो 260 ग्राम अफीम, 204 किलो 570 ग्राम डोडाचूरा और 24 लाख रुपए नकद घर से बरामद हुए।
छानबीन के बाद पता चला कि यह सब प्रेम सिंह नामक व्यक्ति का सामान है। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसके खिलाफ NDPS एक्ट 1985 (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
CBN कोटा की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। CBN के अनुसार बरामद की गई अफीम और डोडाचूरा की बाजार में कीमत लाखों रुपए की हो सकती है। नकद राशि भी नशीले पदार्थों की बिक्री से कमाई गई थी। सभी सामान को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त कर लिया गया है।
फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और यह नशीला सामान कहां-कहां बेचा जा रहा था।
