रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

भाजपा दक्षिण मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 05-08-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

नीमच । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिले के निर्देशानुसार मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न हुई जिसमें लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार व भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान व परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम को लेकर हरकिया खाल डैम परआयोजित की गई जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के तहत दक्षिण मंडल द्वारा सभी गांवों और पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा निकालने व 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगने को कहा गया। 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई जावेगी इस अवसर पर मंडल के प्रभारी ललित ग्वाला मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे मंडल महामंत्री किशन अहिरवार पार्षद विनोद पाटीदार सरपंच श्रीपालसिंह सिसोदिया विनोद फौजी गोविंद पाटीदार दुर्गाशंकर मेघवाल नरेंद्र जाट पवन मेघवाल पवन गुजर और पार्टी के पदाधिकारी को बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री किशन अहिरवार ने किया आभार मंडल उपाध्यक्ष बबलू भीलावत ने माना
Share On Social Media