रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

जीरन के सीएम राइस विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न विधायक दिलीप सिंह जी परिहार ने कहा जल्द बनेगी से सीएम राइस विद्यालय की बिल्डिंग।

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-08-2025

रत्नमोती न्यूज डेक्स

जीरन । मध्यप्रदेश शासन स्कूल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री दिलीपसिंहजी परिहार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से जो बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं उनको और असुविधा नहीं हो इसलिए मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवजी ने बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल देने सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई जा रही हैं योजनों का अधिक से अधिक लाभ लेवे आप सभी बच्चे अच्छे से पढ़े अपने माता-पिता गुरु व अपने गांव का नाम रोशन करें। सीएम राइस की नवीन बिल्डिंग भी जल्द ही बनेगी इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मदन गुर्जर प्राचार्य रघुवीर आमेटा नगर परिषद उपाध्यक्ष मुकेशराव तावरे मंडल महामंत्री किशन अहिरवार नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती,पार्षद दिलीप सुथार राजेश लक्षकार प्रेमसिंह जी राणावत हरिशंकर शर्मा राहुल गोस्वामी सरपंच पवन मेघवाल स्कूली बच्चे अभिभावक शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भगवती ईरवार ने किया आभार प्राचार्य रघुवीर आमेटा
Share On Social Media