लोकायुक्त उज्जैन पुलिस द्वारा नगर परिषद जीरन में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते ट्रैप
News Published By Mr.Dinesh NalwayaPublish Date: 01-09-2025
रत्नमोती न्यूज डेक्स
नीमच-
दिनाँक 18/08/25 को आवेदक भरत कुमार भट्ट, निवासी वार्ड नंबर 14 जयप्रकाश नगर जीरन जिला नीमच ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री आनंद यादव को शिकायत की थी कि उसकी मां सागर बाई का स्वर्गवास दिनांक 20.05.2024 को हो गया था, जो उसके द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया था! योजना में सरकार द्वारा ₹200000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है! इस संबंध में वह नगर परिषद जीरन जिला नीमच से कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से ₹20000 रिश्वत की मांग की गई! शिकायत की तस्दीक उपरांत मांग प्रमाणित पाई गई तथा कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुखदास बैरागी ने आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में ₹7000 लेकर बुलाया!
इसके उपरांत आज दिनांक को ट्रैप आयोजित किया गया तथा कंप्यूटर ऑपरेटर चैनसुख को आवेदक से 7000 रुपये रिश्वत लेते हुए जीरन स्थित पुराने पुलिस थाने के पास आरोपी के निवास में रंगे हाथों पकडा गया | रिश्वत राशि आरोपी के बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे से बरामद की गई!
*लोकायुक्त टीम*
उप पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हीना डाबर,
प्र आर हितेश ललावत
आरक्षक गण उमेश जाटव, श्याम शर्मा व नीरज राठौर!
