रत्नमोती न्यूज़ में खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ...दिनेश नलवाया | मोबाइल नं:- 9424041184, 8770818845

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को फुल देकर किया सम्मान व ऑटो चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही पढ़े खबर

News Published By Mr.Dinesh Nalwaya
Publish Date: 26-12-2025

रत्नमोती न्यूज

नीमच- पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं सूबेदार सुरेश सिसोदिया एएसआई महेंद्र राणा, प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी,आरक्षक कृष्ण सैनी,यातायात टीम द्वारा वर्तमान समय में वाहनों की बढती दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात नियमों के प्रति वाहन चालको जागरूक करने के उददेश्य से आज दिनांक दिनांक 26.12.25 को नीमच शहर में हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को एवं सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालको को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया । तथा अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । शहर में संचालित ऑटो वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की गई । वाहन चैकिंग के दौरान कुल 25 ऑटो को चैक किया गया जिसमें से आठ ऑटो के कागज इनकंप्लीट पाए गए जैसे बीमा परमिट फिटनेस पीयूसी सर्टिफिकेट लाइसेंस आदि की कमी पाए जाने पर ऑटो को थाना यातायात पर जप्त किया गया । जो ऑटो यातायात नियमों का पालन करते नही पाये गये उनके विरूद्ध माननीय न्याययालय चालान पेश करने की कार्यवाही की जाएगी । अभियान निरतंर जारी है । अपील - यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करने एवं शहरवासियों से अपील की गई की अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नही देवे ।
Share On Social Media